Lucknow news today । यूपी की राजधानी लखनऊ से एक बहुत ही दुःखद खबर प्रकाश में आई है। यहाँ पर एक नवजवान सिपाही की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। डायल 112 में कार्यरत सिपाही के निधन की सूचना के बाद विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। बताया जा रहा है कि सुबह सिपाही को सीने में दर्द हुआ उन्होंने सोचा गैस का दर्द है और जब दर्द असहनीय हो गया तब उन्होंने सीएचसी ले जाया गया जहाँ पर उनका निधन हो गया।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीने में उठा था दर्द
मिली जानकारी के अनुसार आगरा जनपद के पीएनटी कॉलोनी के रहने वाले दीपक कुमार वर्ष 2019 में सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे और वर्तमान में उनकी तैनाती लखनऊ में डायल 112 में थी। वह लखनऊ के माल रहीमाबाद क्षेत्र में डायल 112 में तैनात सिपाही (30 ) दीपक कुमार माल में किराए के मकान में रहकर अपनी नौकरी करते थे। बताया जा रहा है कि आज सुबह दीपक को सीने में दर्द हुआ इस पर उन्होंने इसे गैस का दर्द समझा जब दर्द कम नहीं हुआ तो वह अकेले ही सीएचसी पहुँच गए वहां पर डॉक्टर ने उनसे कहा भी की अकेले क्यो आये इस दीपक ने सुबह सुबह कौन आएगा और डॉक्टर से दवा देने की बात की। इसके कुछ देर बाद ही उनका निधन हो गया। पुलिस ने उनके परिजनों को मामले की सूचना दे कर जांच शुरू कर दी है।

