Jalaun news today । जम्मू कश्मीर में सेना में तैनात जालौन जनपद के एक जवान की ड्यूटी के दौरान हालत बिगड़ गई। जिसे इलाज के लिए आर्मी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान वीर जवान का निधन हो गया। जैसे ही इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो घर में मातम छा गया। बताया जा रहा है कि जिस जवान की मौत हुई है उनकी 6 माह पहले ही शादी हुई थी। वहीं सेना के जवान का शव बुधवार देर रात तक जालौन आने की उम्मीद है। जिसके बाद यहाँ पर उनका राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि जालौन की चुर्खी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मुसमरिया के पूर्व प्रधान सनोज कुमार द्विवेदी का पुत्र सौरभ कुमार द्विवेदी भारतीय सेना में जम्मू कश्मीर में तैनात थे । वह वर्तमान में जम्मू कश्मीर में ही ड्यूटी कर रहा था। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान उसकी अचानक हालत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए उधमपुर कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जहां कुछ दिन इलाज चलने के बाद उनका निधन । जैसे ही इसकी जानकारी जवान सौरभ के घर पर पहुंची, पूरे घर में मातम छा गया। देर रात तक शहीद हुए सेना के जवान सौरव का शव जालौन में पैतृक घर पहुंचने की उम्मीद है। बताया गया है कि शहीद हुए जवान की 6 माह पहले ही शादी हुई थी। इस घटना के बाद पूरे घर में परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।