Jhansi news today । उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद से एक बहुत ही दुखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। झांसी के प्रेम नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत करेंट की चपेट में आने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि आज सुबह तड़के युवक सरिया निकल रहा था इस दौरान उसकी पास से गुजरी हाई टेंशन लाइन में वह सरिया छू गया जिससे वह करंट की चपेट में आ गया उसे बचाने के लिए उसकी मां और दादी आई वह भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गए आनन फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। एक ही घर में तीन लोगों की मौत होने से क्षेत्र में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेम नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रवीण साहू आज सुबह तड़के अपने घर की छत पर सरिया चढ़ा रहे थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान सरिया वहां से गुजरी हाई टेंशन लाइन में छू गया और फिर भी करंट की चपेट में आकर चीखने लगे बेटे की चीख पुकार सुनकर उनकी मां रंजन साहू भी उसे बचाने के लिए पहुंची मगर वह भी करंट की चपेट में आ गई फिर उनकी दादी भी बचाने के लिए आगे बढ़ी थी और वह भी करंट की चपेट में आकर घायल हो गई । स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गई । एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में गम का माहौल बना हुआ है।

