दुःखद घटना, मूर्ति विसर्जन करने गए युवाओं की ट्राली पलटी,10 की मौत,,

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका : उत्तम पुकार न्यूज़

MP news today। मध्य प्रदेश के खंडवा से एक बहुत ही दुखद घटना मीडिया के प्रकाश में आई है मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खंडवा के जामली गांव में मूर्ति विसर्जन करने गए युवाओं की ट्रॉली तालाब में पलट गई । बताया जा रहा है कि इस घटना में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई । सूचना के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लगातार शवों की तलाश कर रही है । मध्य प्रदेश के खंडवा में हुई इस दुखद घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ₹ 4 _4 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है।

मूर्ति विसर्जन करने गए थे

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी का अनुसार मध्य प्रदेश के खंडवा जनपद के राजगढ़ गांव के रहने वाले दर्जन भर युवा आज माता रानी की मूर्ति का विसर्जन करने के लिए जामली गांव में स्थित तालाब ट्रैक्टर ट्राली से गए थे। बताया जा रहा है कि मूर्ति विसर्जन करने गए युवा अति उत्साह में आकर काफी गहराई में चले गए इससे उनकी ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई । अचानक हुई इस घटना में युवा ट्रॉली के नीचे दब गए स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद 10 युवाओं के शव निकाल लिए हैं जबकि बताया जा रहा है कि एक युवक का शव अभी भी नहीं मिला है जिसकी तलाश में टीमें लगी हुई है।

DM ने मीडिया को दी जानकारी

मध्य प्रदेश के खंडवा जनपद में हुई इस दर्दनाक घटना के संबंध में जिले के डीएम ऋषभ गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज जामली गांव में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है । यहां राजगढ़ गांव के युवाओं का एक दल माताजी की मूर्ति के विसर्जन के लिए आया था और अति उत्साह में वे तालाब के काफी अंदर चले गए दुर्भाग्य से ट्रॉली उनकी पलट गई और कई युवा डूब गए। उन्होंने कहा कि कई लोगों को बचाने की कोशिश की गई लेकिन लगभग 11 लोग लापता है 10 शव बरामद कर लिए गए हैं एक व्यक्ति की तलाश जारी है सरकार और प्रशासन प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान करेंगे।

CM ने व्यक्त की शोक संवेदना

मध्य प्रदेश के खंडवा जनपद में हुई इस दुखद घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए चार-चार लाख रुपये मुआवजा का ऐलान किया है।

Leave a Comment