दुःखद खबर : चैन की नींद सो रहे थे पति पत्नी,साँप ने दोनों को काटा,, दम्पत्ति की मौत से शोक ,,


Orai / jalaun news today । यूपी के जालौन जनपद से एक बहुत ही दुःखद खबर प्रकाश में आई है। यहाँ के माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपालपुरा में सोते समय एक दम्पत्ति को सर्प ने काट लिया। देर रात हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों ने दोनों को अस्पताल लेकर गए जहाँ पति की मौत हो गई जबकि पत्नी को उच्च संस्थान रिफर कर दिया गया और रास्ते में महिला ने भी दम तोड़ दिया। यह दुःखद खबर जब गांव वालों को हुई तो पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

चारपाई पर सोए थे दम्पत्ति

मिली जानकारी के अनुसार माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोपाल पुरा निवासी जगत सिंह पाल तथा उनकी पत्नी मुन्नी दोनों चारपाई पर सो रहे थे तभी रात 11 बजे के लगभग सांप ने जगत सिंह पाल उम्र 50 वर्ष एवं उनकी पत्नी मुन्नी देवी उम्र 48 वर्ष को सर्प ने डस लिया। सर्प के काटने के बाद चीखते हुए पति पत्नी ने पूरी बात परिजनों को बताई इस पर उन्हें तुरंत पहले सीएचसी ले जाया गया जहाँ से उन्हें मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया। बताया गया है कि यहाँ पर जगत सिंह की मौत हो गई जबकि उनकी पत्नी की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें झाँसी रिफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि उन्होंने भी रास्ते में दम तोड़ दिया। स बताया जाता है की जगत सिंह पाल के दो लड़की व एक लड़का है परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। दुखद घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार गौरव कुमार ने भी गांव पहुंच गये थे। माधौगढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश बहादुर सिंह ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया।

Leave a Comment