सदुपुरा-रेढर सम्पर्क मार्ग सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क ? भारी परेशानी से गुजर रहे लोग,,उठी ये मांग

ग्रामीणों को बड़ी परेशानी का सामान करना पड़ रहा है, ग्रामीणों में रोष

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़

Jalaun / konch news today । जालौन जनपद में कोंच तहसील क्षेत्र के ग्राम सदुपुरा से रेढ़र तक जाने वाली पीडब्ल्यूडी की सड़क लंबे समय से बदहाल स्थिति में है करीब 12 किलोमीटर लंबा यह मार्ग बड़े-बड़े गड्ढों से भरा पड़ा है, जिससे दैनिक आवागमन करने वाले ग्रामीणों और स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की मरम्मत की मांग कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बताया जा रहा है कि कुछ माह पहले इस मार्ग पर मरम्मत कार्य हुआ था, जिस पर पीडब्ल्यूडी के लाखों रुपये खर्च किए गए, लेकिन सड़क की स्थिति जस की तस बनी हुई है। शिवनी बुजुर्ग के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवराज कुशवाहा ने बताया कि सड़क कई वर्षो से खराब है और इस पर ध्यान न देने से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। यह सड़क सदुपुरा, सिवनी बुजुर्ग, सिवनी खुर्द, तजपुरा, परासनी, भगवन्तपुरा और रेढर जैसे एक दर्जन गांवों को कोंच-नदीगांव रोड से जोड़ती है, जिससे इसका महत्व और बढ़ जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि बरसात में यह सड़क दलदल में बदल जाती है और दुघर्टनाओं की आशंका बनी रहती है। अब देखना यह है कि अधिकारी कब इस जजर्र मार्ग का सुधार कार्य कराते हैं और ग्रामीणों की समस्या का समाधान होता है।