Unnao news today । उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में तेनात एक इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सफीपुर थाना प्रभारी की लाश उनके सरकारी आवास पर फंदे से लटकी मिली। घटना की जानकारी तब हुई जब देर रात मीटिंग के लिए आई कॉल पर बुलाने के लिए सिपाही वहां पहुंचे तो इंस्पेक्टर का शव फंदे से लटका मिला। इस्पेक्टर के फांसी लगाने की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मौके पर पुलिस कप्तान समेत अन्य अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जाच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि स्पेक्टर ने पारिवारिक कलह के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या की है पूरे मामले की जांच की जा रही है।
सफीपुर प्रभारी निरीक्षक के पद पर थे तैनात
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के सफीपुर कोतवाली मैं अशोक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक के पद पर तैनात थे । बताया जा रहा है कि बीती देर रात प्रभारी निरीक्षक श्री सिंह गस्त करके लौटे थे और उन्होंने हमराहियों से 1 घंटे बाद फिर से गस्त पर चलने की बात कही थी । बताया जा रहा है कि जब 1 घंटे बाद उनके आवास पर हमराही पहुंचे तो हमराहियों के पैरों तले से जमीन खिसक गई कमरे में प्रभारी निरीक्षक का शव फंदे से लटक रहा था। इसकी सूचना उन्होंने आला अधिकारियों को दी तो उन में भी हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर आला अधिकारी भी पहुंचे और उन्होंने शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
उन्नाव जनपद के सफीपुर के इंस्पेक्टर द्वारा आत्महत्या करने की घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक ने विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आज रात को इंस्पेक्टर सफीपुर अशोक कुमार सिंह गस्त करके लौटे थे इसके बाद उन्होंने 12 बजे फिर से हमराहीयों को बुलाया था गस्त के लिए इसी बीच में इनके परिवार से कोई फोन आया था। इससे लग रहा है कि तनाव में आकर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। अन्य कारणों की जांच की जा रही है।