रिपोर्ट बबलू सेंगर

E-Magzine – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन में आज मां कर्मा बाई राम जानकी मंदिर, कोच चौराहा जालौन में जिला साहू समाज की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में राठौर सेवा मंडल उरई एवं जिला साहू समाज जालौन के पदाधिकारियों एवं समाजसेवियों ने आपसी एकता को मजबूत करने का संकल्प लिया।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवियों ने साहू–राठौर समाज को एकजुट होकर सामाजिक विकास के लिए साथ चलने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर दयाराम साहू (पूर्व जिला अध्यक्ष, जालौन), डॉक्टर कमलेश राठौर (राठौर सेवा मंडल उरई), लालजी साहू मास्टर (कोषाध्यक्ष), संजीव राठौर, चंद्रभान राठौर, कल्याण सिंह राठौर, बलवीर सिंह राठौर (उरई), संदीप साहू, सन्जू साहू, राजीव साहू (समाजसेवी), जय नारायण साहू (सभासद, उरई), शिव नारायण साहू (LIC, सुधार), रूपेश साहू (आईटी विभाग, भाजपा) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में आगामी 11 जनवरी को राठौर सेवा मंडल उरई की ओर से आयोजित होने वाले महिला मिलन समारोह में जिला साहू समाज के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में साहू–राठौर समाज की एकता एवं सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।





