Lucknow sports news । साई लखनऊ के खिलाड़ियों ने प्रथम लखनऊ ट्रायथलॉन एवं एक्वाथलॉन-2024 प्रतियोगिता की ओवरऑल टीम चैंपियनशिप 68 अंक के साथ अपने नाम कर ली।
उत्तर प्रदेश ट्रायथलॉन एसोसिएशन के तत्वावधान में भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र, सरोजनीनगर लखनऊ में संपन्न प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स हास्टल की टीम 40 अंक के साथ उपविजेता रही।
आज समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डा.) सी.एम. सिंह, निदेशक राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ ने पदक विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए उनको निकट भविष्य के लिए शुभकामनाओं के साथ बड़े लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सही दिशा में दृढ़ निश्चय के साथ प्रयास करने की प्रेरणा दी।
समापन समारोह की अध्यक्षता प्रतियोगिता निदेशक रविन कपूर ने की जबकि उत्तर प्रदेश ट्रायथलॉन एसोसिएशन के सचिव संदीप मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। दूसरे व अंतिम दिन ट्रायथलॉन में खिलाड़ियों ने पहले तैराकी में हिस्सा लिया, फिर साइकिल चलाई और अंत में दौड़ पूरी करते हुए पदकों पर दावेदारी की।
इसमें आईटी कॉलेज की अविधा पंडित, साई लखनऊ के प्रिंस और सीएमएस राजेंद्र नगर प्रथम की प्रज्ञा अग्रवाल ने आज भी पहला स्थान हासिल करते हुए दोहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
पुरुष ट्रायथलॉन (19 वर्ष से अधिक, 500 मी.तैराकी, 5 किमी.साइकिलिंग, 2.5 किमी.दौड़) में एलपीएस ए ब्लाक राजाजीपुरम के अजेंद्र चौहान (32 मिनट, 23 सेकेंड) ने स्वर्ण व डीपीएस एल्डिको के अनिरुद्ध प्रताप सिंह (35 मिनट 41 सेकेंड) ने रजत पदक जीता।
बालक ग्रुप – 2 ट्रायथलॉन (15 से 16 वर्ष, 250 मी.तैराकी, 2 किमी.साइकिलिंग, 2 किमी. दौड़) में साई लखनऊ के प्रिंस ने 19 मिनट 47 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण जीता। एलपीएस सेक्टर 9 वृंदावन के दिव्यांश कुमार 22 मिनट 20 सेकेंड के समय के साथ दूसरे व व सीएमएस चौक के अभी श्रीवास्तव 22 मिनट 53 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
महिला ट्रायथलॉन (19 वर्ष से अधिक, 500 मी.तैराकी, 5 किमी.साइकिलिंग, 2.5 किमी. दौड़) में अविधा पंडित (44 मिनट 58 सेकेंड) और बालिका ग्रुप 1 ट्रायथलॉन (17 से 18 वर्ष, 350 मी.तैराकी, 3 किमी.साइकिलिंग, 2.5 किमी.दौड़) में प्रज्ञा अग्रवाल (35 मिनट 15 सेकेंड) ने स्वर्ण जीते।
बालक ग्रुप – 1 ट्रायथलॉन (17 से 18 वर्ष, 350 मी.तैराकी, 3 किमी.साइकिलिंग, 2 किमी. दौड़) में सीएमएस राजेंद्र नगर के शीतांशु गौतम 26 मिनट 13 सेकेंड के समय के साथ पहले, एलपीएस सेक्टर- आई के दिव्यांश तिवारी 34 मिनट 25 सेकेंड के समय के साथ दूसरे व डीपीएस गोमतीनगर विस्तार के दक्ष सिंह 43 मिनट 46 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका ग्रुप -2 ट्रायथलॉन (15 से 16 वर्ष, 250 मी.तैराकी, 2 किमी.साइकिलिंग, 2 किमी. दौड़) में डीपीएस गोमतीनगर विस्तार की अनुश्रुति सिंह ने 27 मिनट 35 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण ओर एलेन हाउस वृंदावन की नंदिनी आर.यादव ने 31 मिनट 54 सेकेंड के समय के साथ रजत जीता।
बालक ग्रुप -3 ट्रायथलॉन (14 से 13 वर्ष, 250 मी. तैराकी, 2 किमी.साइकिलिंग, 1 किमी. दौड़) में साई लखनऊ के चैतन्य निम्बकर ने स्वर्ण जीता। साई लखनऊ के अंश खुराना को रजत व केवीएस सीआरपीएफ के अर्घोदीप बिस्वास को कांस्य मिला।
बालिका ग्रुप -3 ट्रायथलॉन में डीपीएस गोमतीनगर विस्तार की वान्या पालीवाल पहले व अनन्या सिंह दूसरे स्थान पर रही।
वहीं छोटे बच्चों की एक्वाथलॉन के ग्रुप 4 (10 से 11 वर्ष, 150 मी.तैराकी, 400 मी.दौड़) में बालकों में एलपीएस सेक्टर डी के शिवेंद्र यादव पहले, सेंट थॉमस कॉलेज के विराट राज दूसरे व केवीएस स्कूल के गौरव प्रसाद तीसरे स्थान पर रहे।
इसी ग्रुप में बालिकाओं में स्पोर्ट्स हास्टल की ममता सोनकर पहले, साई लखनऊ की अंशिका वर्मा दूसरे व सीएमएस स्कूल की शिवि तिवारी तीसरे स्थान पर रही।
एक्वाथलॉन के ग्रुप 5 (7 से 9 वर्ष,50 मी.तैराकी,200 मी.दौड़) में बालकों में स्पोर्ट्स हास्टल के राज भारती पहले, राघव यादव दूसरे व डीपीएस एल्डिको के सर्वांग सोनकर तीसरे स्थान पर रहे। इसी ग्रुप में बालिकाओं में साई लखनऊ की परी तिवारी पहले, स्पोर्ट्स हास्टल की दुर्गा दूसरे व साई लखनऊ की निवेदिता सिंह तीसरे स्थान पर रही।
साई लखनऊ ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप,,अविधा पंडित, प्रिंस और प्रज्ञा अग्रवाल ने जीते दोहरे स्वर्ण
uttampukarnews
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews