रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । संत रामकुमार दास के सानिध्य में ग्राम हीरापुर में संपन्न हुए श्रीराम महायज्ञ एवं भागवत महापुराण कथा के समापन पर संत, महात्मा, महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर, श्रीमहंत एवं महंत के एक मत होने पर सभी संत महात्माओं ने राम जानकी मंदिर हीरापुर रिनिया के महंत रामकुमार दास को मंडलेश्वर की पदवी से विभूषित किया।
कार्यक्रम का आयोजन बड़ा स्थान कालपी के महामंडलेश्वर रामकरनदास की अध्यक्षता एवं ठड़ेश्वरी हनुमान मंदिर उरई के मंडलेश्वर सिद्दनदास महाराज की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान पट्टाभिषेक में क्षेत्र के पांच महामंडलेश्वर उस्थित रहे। महामंडलेश्वर रामकरन दास, महामंडलेश्वर देवनारायण दास, महामंडलेश्वर सिद्दनदास, महामंडलेश्वर शिवपाल दास, महामंडलेश्वर दूदाधारी महाराज के एकमत हो जाने पर क्षेत्रवासियों की उपस्थिति में मंच पर महंत रामकुमार दास को चादर ओढ़ाकर मंडलेश्वर के पद से विभूषित किया गया। रामकुमारदास ने सभी महात्माओ को विश्वास दिलाया कि वह इस पद का सदैव निष्ठा पूर्वक सम्मान करेंगे। सनातन धर्म के उत्थान के लिए सदैव तन, मन, धन से सहयोग करेंगे। साथ ही समय समय पर धार्मिक आयोजनों के माध्यम से क्षेत्र एवं देश की जनता के लिए संस्कार देने का कार्य करेंगे। जिसके बाद बड़ा स्थान कालपी के महाराज रामकरनदास ने महामंडलेश्वर कैसे बनते हैं, कौन बनाता है और इस पद की क्या गरिमा है के बारे में समझाया। कार्यक्रम का संचालन कथा व्यास रामश्याम महाराज ने किया। ग्राम प्रधान गिरीश याज्ञिक ने सभी संतो का आभार व्यक्त किया।










