Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लखनऊ पुलिस की इन महिला कांस्टेबलों को सलाम

Lucknow news today । यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सीएम आवास के पास उन्नाव की महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया था। महिला का दो साल का बेटा भी है। जिसे सड़क किनारे बैठाकर उसने खुद को आग लगाई थी। फिलहाल महिला का इलाज KGMU ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। इधर, उसके दो साल के मासूम बेटे का #सहाराखाकीवर्दी_बनी और महिला सिपाही ने बच्चे की देखभाल की। 8 घंटे तक बच्चे को संभालने के बाद उसे चाइल्ड केयर के सुपुर्द कर दिया गया है। परिवार के लोग बच्चे की कस्टडी मांगेंगे तो उन्हें सौंपा जाएगा। जिस समय महिला अंजली ने खुद को आग लगाई। उस समय बेटा दिव्यांश पास में ही बैठा। वह रो रहा था, उसे पता नहीं था की मां ने क्या कर लिया है? घटना के बाद महिला पुलिसकर्मियों ने बच्चे को संभाला और गोद में उठाकर उसे हेल्प डेस्क केबिन में ले जाया गया। गौतम पल्ली थाने की हेल्प डेस्क पर तैनात महिला सिपाही ममता देवी, राप्ती चावला और जीडी पर कार्यरत आरती मौर्या ने दिव्यांश के लिए हजरतगंज से नए कपड़े खरीदे। इन महिला सिपाहियों के इस तरह बिल्कुल माँ के जैसा बच्चे को दुलारना और उस बदनसीब बच्चे के चेहरे पर आई खुशी देखकर आशीर्वाद दिया और जयजयकार कर गंतव्य की ओर रवाना हुए।

Leave a Comment