लखनऊ । उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में सोमवार को लखनऊ के शंकरपुरवा द्वितीय वार्ड के भुइयन देवी मंदिर के पास सत्कार वाटिका में सपा नेता शोएब चौधरी द्वारा आयोजित प्रोग्राम में बड़ी संख्या में लोगों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई गई
इस प्रोग्राम के आयोजक मो० शोएब चौधरी इस्लाम यासीन राजीव रंजन के साथ अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष मुनव्वर आलम कुरैशी सरवर अली नगर अध्यक्ष अखलाक अहमद महासचिव मुन्ना हाशमी शफीक भी रहे मौजूद
राजधानी लखनऊ में आयोजित हुये इस इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के रूप में आए समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविन्द सिंह गोप ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की समाजवादी पार्टी जोरों से ज़मीनी स्तर पर लोगों को जोड़ने का काम कर रही है
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता दीपक रंजन भी मौजूद रहे जिनके साथ तमाम समाजवादी नेता मौजूद रहे दीपक रंजन ने जनता से मुखातिब होते हुवे जनता को भरोसा दिलाया की अब महंगाई बेरोजगारी वाली सरकार का काम खत्म है हम बहुत जोरों से समाजवादी पार्टी को और आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं और लोग जुड़ते चले जा रहे हैं समाजवादी पार्टी की मजबूती देख अन्य पार्टी सकते में हैं 2024 के चुनाव में समाजवादी पार्टी बहुत बड़ी पार्टी बनकर उभरने वाली है।