समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव इटावा,अजीतमल फफूंद व दिवियापुर में किया भ्रमण

Samajwadi Party's National General Secretary Shivpal Singh Yadav toured Etawah, Ajitmal Phaphund and Diviyapur.

सपा के राष्ट्रीय महासचिव जिले के विभिन्न जगहों पर हुआ जोरदार स्वागत

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । औरैया जनपद में बुधवार को फफूंद स्थित सपा छात्र नेता सौरव यादव के आवास पर सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का सपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। वही शिवपाल यादव ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर 2024 के लोकसभा चुनाव को जिताने के लिए कार्यकर्ताओं को संकल्पित दिलाते हुए कहा कि हम सबको एकजुट होकर संकल्प लेना होगा कि लोकसभा के चुनाव में भाजपा को बाहर करने का काम करेंगे।
वहीं पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि देवरिया में जो भी घटना हुई है बहुत ही दुखद है पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए। महिला आरक्षण को लेकर भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि महिला आरक्षण एक महिलाओं के लिए छलावा है अगर महिलाओं को आरक्षण मिला है तो उनको लोकसभा में चुनाव लड़ने का भी अधिकार है आरक्षण के हिसाब से महिलाओं की राजनीति में भागीदारी भी सुनिश्चित भाजपा करें की लोकसभा में भाजपा कितनी महिलाओं को टिकट देकर चुनाव लड़ा रही है । उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में तो लोकसभा के चुनाव में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं का सम्मान रखा जाएगा।


हम समाजवादी लोग नेताजी के विचारधाराओं पर रहकर काम कर रहे हैं और पार्टी को मजबूत करने के लिए नेताजी के प्रथम पुण्यतिथि पर संकल्प लिया है कि अब समाजवादी पार्टी को पहले से ज्यादा और मजबूत किया जाएगा निश्चित तौर पर लोकसभा के चुनाव में सपा ज्यादा से ज्यादा एक बड़ी जीत हासिल करेगी। वही सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने दिबियापुर स्थित कल्क्तरी रोड पर व्यापारी श्री निवास गुप्ता के निधन पर उनके घर जाकर उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनो से मिलकर शोक जताया और ढाढस बंधाया। इस अवदार पर उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment