25 जिलों में होते हुए इस जनपद पहुँची समाजवादी पीडीए सायकिल यात्रा,, सपा विधायक ने कही यह बात

Samajwadi PDA Cycle Yatra reached this district after passing through 25 districts, SP MLA said this

सत्ता परिवर्तन के बिना नहीं होगा देश का विकास-रेखा वर्मा

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Auraiya news today । इलाहाबाद से चलकर 25 जिलों में होती हुई समाजवादी पीडीए साइकिल यात्रा का बुधवार को याकूबपुर औरैया में विशाल जन समूह एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिधूना विधानसभा की विधायिका रेखा वर्मा ने कहा कि देश के विकास के लिए केंद्र की सत्ता का बदला जाना बहुत ही जरूरी है। केंद्र जहां आरक्षण खत्म करने का प्रयास कर रही है वहीं संविधान को भी खत्म करने पर लगी हुई है महंगाई बेरोजगारी चरम पर है।
इस दौरान साइकिल यात्रा के मुखिया समाजवादी पार्टी के लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि आज छात्र नौजवान किसान सब परेशान है यहां तक की अपनी मांग को लेकर के 112 नंबर की बेटियों पर लाठी चार्ज, उन्हें अपमानित,उनके साथ बदसलूकी करके उनकी आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है यह जुल्मी सरकार केवल चंद्र व्यापारियों को देश बेचना चाहती है और देश को गरीबी में के मुहाने पर ला खड़ा कर देना चाहती है इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम, पूर्व मंत्री रामबाबू यादव, पूर्व अध्यक्ष राजवीर यादव, पूर्व अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव,महिला सभा अध्यक्ष रश्मि यादव, विधायक प्रतिनिधि डॉ नवीन वर्मा ध्यान सिंह यादव सिंह छत्रपाल सिंह वर्मा हिमांशु गुप्ता विधायक प्रतिनिधि लालजी गुप्ता आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे तथा साइकिल यात्रियों को फूल मालाओं से लादकर उन्हें सम्मानित कर सहायल सहार, बिधूना के लिए प्रस्थान किया। इस साइकिल यात्रा को विधायिका रेखा वर्मा तथा जिला अध्यक्ष सर्वेश बाबू गौतम ने झंडी दिखा करके रवाना किया।

Leave a Comment