लखनऊ के इस क्षेत्र में पहुँची समाजवादी पीडीए यात्रा,,जगह जगह हुआ स्वागत

Samajwadi PDA Yatra reached this area of ​​Lucknow, welcomed everywhere

Lucknow news today ।समाजवादी पार्टी के राज्य कार्यालय से समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ0 राहुल भारती के नेतृत्व में ‘‘देश बचाओ-संविधान बचाओ, समाजवादी पीडीए यात्रा‘‘ लखनऊ शहर से होते हुए रहीमाबाद पहुंची। इस बीच में लखनऊ के समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित एवं साथियों ने परिवर्तन चौराहा पर बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जिसमें मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक, मांगेराम कश्यप पूर्व मंत्री, मो0 शकील नदवी प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अल्पसंख्यक सभा, चन्द्रशेखर चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, रविदास मेहरोत्रा विधायक लखनऊ कैंट, मुनीर अहमद पूर्व मंत्री आदि बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।


पीडीए यात्रा का दुबग्गा, घंटाघर, कमिश्नरेट आफिस, टीले वाली मस्जिद, मंजू टंडन ढाल, पर स्वागत किया। समाजवादी पार्टी लखनऊ के जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत के नेतृत्व में अंधे की चौकी पर विधानसभा अध्यक्ष सोनीश मौर्या, समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के हारून अज़ीज के नेतृत्व में स्वागत किया गया। रहीमाबाद में उत्सव लॉन में शाम 6:00बजे से रात्रि 08:00 बजे तक अलाव पर पंचायत में उपस्थित जनता से संवाद किया।


देश बचाओ, संविधान बचाओं पीडीए यात्रा के दूसरे दिन हरदोई बार्डर से डॉ0 अश्वनी सिंह, मुकेश यादव विधानसभा अध्यक्ष अशोक वर्मा गोपार, बिहारी लाल, अभय प्रताप, छत्रपाल सिंह, फूलचंद वर्मा, रचना सिंह बिल्हौर, समाजवादी पार्टी हरदोई के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में ऊषा वर्मा पूर्व सांसद, पदमराज सिंह पम्पू, अकिल अंसारी, गजेन्द्र सिंह, मुकेश यादव, रईस अंसारी, आलम खान, विशाल अर्कवंशी, निशु सिंह, फैजान अहमद, अजीम वेदर, उपेन्द्र रावत, मनोज, उमाशंकर, राम विलास, विरेन्द्र यादव, प्रभू सिंह, के.पी. यादव, आसिफ खान आदि बड़ी संख्या में पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने अलग-अलग जगह भव्य स्वागत किया। जगह-जगह फूलो की वारिस कर यात्रा में शामिल सभी यात्रियों का उत्साहवर्धन किया गया।


डॉ0 राहुल भारती ने कहा की पीडीए-पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक उत्तर प्रदेश और देश की राजनीति में बदलाव करने में बड़ा रोल अदा करेगी। पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यकों और सर्व समाज के भी गरीब लोगों को साथ लेकर हम उत्तर प्रदेश और देश में परिवर्तन लाने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी आबादी के अनुपात में सभी धर्म और जातियों को शासन-प्रशासन में हिस्सेदारी दिलाना चाहती है। इसलिए समाजवादी पार्टी चाहती है। कि देश के सभी राज्याों में जाति जनगणना हो और आबादी के अनुपात में बिहार की तरह पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यकों को शाासन प्रशासन में हिस्सेदारी मिले। यात्रा में शरीक राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद अरशद खान पूर्व विधायक जौनपुर व शकील नदवी तथा पूर्व मंत्री मांगेराम कश्यप, व समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी सदस्य इसरार चौधरी ने कहा कि पीडीए को जागरूक करके सत्ता परिवर्तन करके व्यवस्था परिवर्तन किया जाएगा।


पीडीए यात्रा में लाल बहादुर पासी, अमर चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, पवन कटारिया, आदेश पालीवाल प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखण्ड, सोनू जाटव प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली, विरवा सिंह हंस प्रदेश अध्यक्ष पंजाब, कर्मसिंह महासचिव, कटार सिंह कोरी, किरनपाल सिंह, केपी. सिंह, इं0 राजसिंह यादव, प्रदेश सचिव रामगोपाल यादव, मोईन खान, सचिन यादव, वीरेन्द्र यादव प्रधान, जीशान अली, सरनाम यादव, धनपाल यादव, पुष्पेन्द्र प्रमुख, रमन कुमार, विशाल कुमार, ब्रजलाल जाटव, डॉ0 सत्यपाल, जयकुमार नारंग, सुरेन्द्र नौटियाल, जसवंत प्रधान, रमन कुमार, राजीव भारती आदि प्रमुख लोग शामिल रहे।

Leave a Comment