उत्तर प्रदेश परीक्षा में संजय कुमार वर्मा ने 155वीं रैंक हासिल की, डॉक्टर बनकर देश की करेंगे सेवा

एमबीबीएस की डिग्री रूस में हासिल करने के बाद जनपद श्रावस्ती के छात्र को मिली सफलता

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़

श्रावस्ती, बहराइच। कड़ी मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास अगर साथ हो, तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। इस कथन को जनपद श्रावस्ती के जमुनहा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चौड़ा शिकारी के प्रतिभाशाली संजय कुमार वर्मा ने सच कर दिखाया है। देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में 155वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संजय की यह कामयाबी इस बात का प्रमाण है कि अगर संकल्प दृढ़ हो, तो सफलता किसी सहारे की मोहताज नहीं होती। संजय ने एमबीबीएस की पढ़ाई रूस से पूरी की। एमबीबीएस की डिग्री रूस से प्राप्त की है।
पढ़ाई के प्रति उनकी लगन शुरू से ही थी। वे सदैव अपने विषयों को गहराई से समझने पर जोर देते रहे और परीक्षा की तैयारी के दौरान भी उन्होंने किताबों और ऑनलाइन संसाधनों से स्वयं ही मार्गदर्शन प्राप्त किया।
जिससे परिवार व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
इस उपलब्धि से न केवल माता-पिता बल्कि पूरा गांव गौरवान्वित है। छात्र के पिता गुरबक्श वर्मा और माता शकुंतला वर्मा ने पुत्र की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और इसे उनकी मेहनत, लगन तथा आशीर्वाद का परिणाम बताया। गांववासियों का कहना है कि यह उपलब्धि क्षेत्र के अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।

Leave a Comment