Jalaun news today । प्रदेश में चल रहे पौधारोपण अभियान के तहत जगह जगह पौधारोपण अभियान चल रहा है। अभियान के तहत तकिया स्थित कब्रिस्तान पर 151 पौधों का रोपण किया गया और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया गया।
पर्यावरण को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से तकिया मैदान के पास स्थित कब्रिस्तान पर 151 पौधों का रोपण किया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने कब्रिस्तान में 151 छायादार व फलदार पौधे रोपित कर लोगों को पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया। इस दौरान सभासद नफीस सिद्दीकी ने कहा कि यह एक सुंदर पहल है और पर्यावरण संरक्षण के लिए एक प्रेरक उदाहरण है। पौधों का रोपण करके हम न केवल अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं, बल्कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ भविष्य की ओर भी कदम बढ़ाते हैं। जाकिर सिद्दीकी ने कहा कि पौधे ही हमारे आने वाले कल को सुरक्षित रख सकते हैं। इसलिए अपने जीवन मे कम से कम दो पौधों का रोपण अवश्य करें। इस मौके पर नफीस सिद्दीकी सभासद, जाकिर सिद्दीकी, खलील खान, जगराम खटीक, हकीम खालिद रहमानी, आलिम मास्टर, रमजानी चाचा सरवर अली, कय्यूम सिद्दीकी, इम्मन शाह सलमान सिद्दीकी, आमिर खान, साजिद सिद्दीकी तारिक उरगांव, मोहम्मद इमरान आरिफ शाह, भूरे सिद्दीकी, अफरोज मास्टर, जुबैर भैया, इकबाल उर्फ बल्लू, भूरे कुरैशी, शिवम वर्मा आदि मौजूद रहे।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717