टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित हुए सर्वेश कश्यप,

रिपोर्ट रामबाबू

Sarvesh kashyap news /सर्वेश कश्यप को टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया गया । इस सम्मान के साथ सर्वेश कश्यप का नाम 2025 में देश के टॉप 50 आइकॉनिक पर्सनालिटी में शामिल हो चुका है। सर्वेश कश्यप के साथ इस सम्मान से मशहूर गायिका तृप्ति साक्या, देबोजित साहा, संगीतकार अंजन भट्टाचार्य, कॉमेडियन सुनील पाल,अभिनेता पंकज बेरी, रवि झांकल इत्यादि सहित देश के 49 अन्य नामचीन हस्तियों को भी नवाजा गया। बॉलीवुड गायिका जसपिंदर नरुल्ला व केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहें। एक्टर मनीष पॉल, सुगंधा मिश्रा, प्रसिद्ध अभिनेता मुकेश खन्ना, गजेंद्र सिंह चौहान जैसे शख्सियत भी पा चुके हैं ये सम्मान।

सर्वेश पिछले 8 सालों में 112 क्षेत्रीय भाषा और हिंदी फिल्मों के साथ कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के फिल्मों साथ कई चर्चित कलाकार,क्षेत्रीय व हिंदी फिल्में, फैशन इंडस्ट्री, कॉरपोरेट कंपनियां, नेता और राजनीतिक पार्टियों के लिए बतौर स्ट्रैटेजिक एडवाइजर व रणनीतिकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। अभी हाल ही में हुए विश्व प्रसिद्ध सौंदर्य प्रतियोगिता मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 के लिए बतौर मीडिया रणनीतिकार कार्य कर देश भर में सुर्खियां बटोरी है।
वर्तमान में चर्चित मीडिया रणनीतिकार के रूप में प्रसिद्ध सर्वेश अपने कुशल मीडिया प्रबंधन के बदौलत कई फिल्मी सितारें, राजनैतिक पार्टियां व राजनेताओं के करियर को ऊंचाई प्रदान की है। अपने काम करने के अनोखे अंदाज व कुशल रणनीतिक प्रबंधन ने सर्वेश को टॉप 50 इंडियन आइकॉन अवार्ड्स 2025 में जगह बनाने में मदद किया। इस सम्मान के साथ ही देश के टॉप 50 आइकॉनिक पर्सनालिटी में सर्वेश का नाम में शामिल हो चुका है।

Leave a Comment