Saudi Arab prince. एक बड़ी दुःखद खबर सऊदी अरब से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सऊदी अरब के प्रिंस जिन्हें स्लीपिंग प्रिंस भी कहा जाता था उनका निधन हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह पिछले बीस साल से कोमा में थे इस बजह से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर चल रहे थे जहाँ कल उन्होंने अंतिम सांस ली।
एक्सीडेंट मे लगी चोट के बाद कोमा में
NDTV की रिपोर्ट के अनुसार सऊदी अरब के प्रिंस अल-वलीद बिन खालिद बिन तलाल, जिन्हें ‘स्लीपिंग प्रिंस’ कहा जाता है, का 19 जुलाई 2025 को 36 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 2005 में लंदन में कार दुर्घटना के बाद वे 20 वर्षों से कोमा में थे। पिता प्रिंस खालिद ने लाइफ सपोर्ट नहीं हटाया। अंतिम संस्कार 20 जुलाई को रियाद में हुआ। परिवार ने शोक व्यक्त किया।
