रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद परिषदीय विद्यालयों का संचालन शुरू हो गया है। विद्यालय में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन के लिए कंपोजिट कन्या जूनियर हाईस्कूल के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली।
कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरलीमनोहर, नगर पालिका स्कूल, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुरलीमनोहर के बच्चों द्वारा संयुक्त रूप से निकाली गई स्कूल चलो अभियान रैली को शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी जालौन ज्ञानप्रकाश अवस्थी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें बच्चे अपने हाथों में स्कूल चलो अभियान के स्लोगन की तख्तिया लिए लेकर चल रहे थे। बच्चे नगर में भ्रमण करते समय आधी रोटी खाएंगे, स्कूल चलो अभियान, हम स्कूल पढ़ने जाएंगे नारे लगाते हुए चल रहे थे। यह रैली नगर के मोहल्ला पुरानीहाट, गणेशजी, मुरली मनोहर के विभिन्न मार्गाों से निकाली गई। रास्ते में अभिभावकों से भी संपर्क किया गया और अध्यापकों ने उनसे प्रतिदिन बच्चों को स्कूल भेजने, 6 वर्ष से 14 बर्ष तक के बच्चों को विद्यालय में दाखिला कराने की अपील की। रैली में विद्यासागर मिश्रा, अर्चना सिरोठिया, अर्चना राय, पूनम राजे, प्रशांत पुरवार, आनंद कुमार श्रीवास्तव, रंजना सक्सेना लोकेश पांडे, सुनीता राठौर विजय सिंह, इसाक मुहम्मद, वीरबहादुर सिंह, पप्पू, अनवर, मोहम्मद नौशाद, सभासद सफीक राईन, राधाकृष्ण तिवारी आदि मौजूद रहे।
