जालौन के इस मंदिर में चल रहे हनुमान चालीसा पाठ का स्कूली बच्चों ने किया पाठ,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के वीर बालाजी हनुमान मंदिर में सवा लाख अखंड श्री हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है। धार्मिक आयोजन के पांचवे दिन स्कूली बच्चों ने पहुंचकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
उरई मार्ग स्थिति वीर बालाजी हनुमान मंदिर में मंगलवार से अखंड सवा लाख हनुमान चालीसा का पाठ चल रहा है। मंदिर परिसर में बने पंडाल में बड़ी संख्या में भक्त पहुंच कर धार्मिक आयोजन में पाठ करके अपना सहयोग कर रहे हैं। शनिवार को अंखड पाठ में एनएसटी स्कूल, रामश्री मैमोरियल एकेडमी के बच्चों ने पहुंचकर सामूहिक रुप से हनुमानजी की आराधना करते हुए उत्साह पूर्वक उच्च स्वर में हनुमान चालीसा का पाठ कर बल व बुद्धि की कामना की। पाठ करने वालों को बच्चों को मंदिर की ओर से लड्डू व बिस्कुट का प्रसाद वितरण किया गया है। इस मौके पर जसवंत, अंशुल गुर्जर, देवेंद्र प्रजापति, बिट्टू गहोई, दिव्यांशु, छोटू प्रजापति, जय पचौरी आदि ने सहयोग किया।