लखनऊ में कल बंद रहेंगे 1 से 12 तक के विद्यालय,, बारिश की बजह से डीएम ने जारी किए आदेश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हो रही भारी बारिश को देखते हुए कल यानी 10 अक्टूबर को कक्षा 12 वी तक के विद्यालयों को बंद रखने के आदेश डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने जारी किए हैं।

डीएम लखनऊ ने जारी किया ये आदेश
लखनऊ में हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने कल लखनऊ में कक्षा 1 से लेकर 12 वी तक के विद्यालयों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। डीएम लखनऊ श्री गंगवार ने जारी किए अपने आदेश में कहा । पढिये आदेश

कई दिनों से हो रही बेमौसम बरसात

बता दें आपको यूपी समेत कई अन्य राज्यों में इन दिनों पिछले कई दिनों से भारी मात्रा में बारिश हो रही है। कहीं कहीं पर तो आलम यह है कि इस बेमौसम बारिश से बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का तो सामना करना ही पड़ रहा है और कहीं कहीं पर इस बारिश की बजह से जानमाल का नुकसान भी हुआ है।

Leave a Comment