140 छात्र-छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, विजेताओं को मिले मेडल और सर्टिफिकेट
रिपोर्ट राहुल उपाध्याय
पढ़िए आपकी अपनी मासिक पत्रिका उत्तम पुकार न्यूज़ – उत्तम पुकार न्यूज़
Bahraich news today । बहराइच नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय विज्ञान-गणित मेले और सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के पांच विद्यालयों से 140 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत
किसान पीजी कॉलेज के वर्तमान सचिव और पूर्व प्राचार्य मेजर एसपी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। संकुल प्रमुख प्रधानाचार्य विजय बहादुर सिंह ने अतिथियों का परिचय कराया। विज्ञान प्रमुख जितेंद्र बाजपेई ने कार्यक्रम का वृत्त प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में विज्ञान प्रदर्शनी, गणित प्रदर्शनी, विज्ञान प्रयोग, गणित मापन, विज्ञान प्रश्नमंच, संस्कृत प्रश्नमंच, आशुभाषण, मूर्तिकला और
पत्रवाचन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रखर सिंह, ज्योत्सना, नितेश, आदेश, सौम्यकांत, सत्यदेव, वैशाली, अनुष्का, अंशुमान और बृज गांधी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रांतीय पर्यवेक्षक सुरेश मणि ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों में तार्किक शक्ति, विज्ञान के प्रति रुचि और संस्कृति के प्रति सम्मान को बढ़ावा देती हैं। विजेता छात्रों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगीत वंदे मातरम के साथ हुआ।
कार्यक्रम में प्रबंधक कमलेश कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष राम नारायण पांडेय, ओम पाल सिंह, दीन दयाल पाठक समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।


