Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

एमएल कांवेंट में वैज्ञानिक हर्ष शुक्ला और उनके माता पिता का किया गया सम्मान

Jalaun news today । जालौन नगर के साधारण किसान के परिवार के बेटे हर्ष शुक्ला का भाभा ऐटोमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर के पद पर चयन के बाद एमएल कांवेंट स्कूल में हर्ष व उनके माता पिता को सम्मानित किया गया। हर्ष ने हाईस्ेकूल तक की शिक्षा एमएल कांवेंट स्कूल से ही प्राप्त की थी।
नगर के मोहल्ला भवानीराम निवासी हर्ष शुक्ला पुत्र अंजनी कुमार शुक्ला ने अपनी लगन व मेहनत के दम पर भाभा ऐटोमिक रिसर्च सेंटर में साइंटिफिक ऑफिसर बनकर दिखाया है। खास बात यह रही है इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा नगर से ही प्राप्त की है। नगर के एमएल कांवेंट स्कूल से उन्होंने हाईस्कूल की तक की शिक्षा प्राप्त की। उनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार को भी गर्व है। शनिवार को हर्ष व उनके पिता अंजनी शुक्ला व मां सविता शुक्ला को विद्यालय बुलाकर उन्हें फूल व मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के छात्र, छात्राओं ने भी उनसे पढ़ाई के टिप्स लिए। उन्होंने भी छात्रों को तैयारी में आने वाली कठिनाई और उनसे निपटने के उपय व अपने अनुभव भी साझा किए। शिक्षको ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रबंधक गौरव गुप्ता, सुनील त्रिपाठी, रामप्रताप, बलवीर, अवधेश, वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment