(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । लोकसभा चुनावों में किसी बूथ पर शांति भंग न हो और पूर्व के चुनावों को देखते हुए अतिसंवेदनशील बूथोंका एसडीएम व सीओ ने निरीक्षण कर लोगों से जानकारी ली और लोगों को चुनाव आचार संहिता के पालन करने की अपील की।
पूर्व के चुनावों में को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा कोतवाली क्षेत्र में कुछ बूथों को संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की श्रेणी में रखा है। ऐसे बूथों पर लगातार प्रशासन नजर रखे हुए है। एसडीएम अतुल कुमार और सीओ रामसिंह अतिसंवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित सहाव के बूथ पर पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से वार्ता की और पूर्व में हुई घटनाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि किसी भी प्रकार से चुनाव के दौरान शांतिभंग नहीं होनी चाहिए। प्रशासन की नजर लगातार ऐसे बूथों पर बनी हुई है जहां कभी किसी भी प्रकार की घटना हुई है। यदि कोई शांतिभंग की कोशिश करता है अथवा मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करता है तो तत्काल ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई मतदाता को डराने धमकाने की कोशिश करता है तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। उन्होंने ग्रामीणों ने चुनाव आचार संहिता का पालन करने और निष्पक्ष ढंग से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की है।