जालौन में एसडीएम व सीओ ने लिया परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा,, जारी किए निर्देश

SDM and CO took stock of the arrangements of the examination center in Jalaun, issued instructions

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जा रही समीक्षा अधिकारी की परीक्षा के लिए छत्रसाल इंटर कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा केंद्र पर 16 कमरों में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। शनिवार को एसडीएम व सीओ ने परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर व्यवस्थाओं को देखा और केंद्र व्यवस्थापक को सुचारू रूप से पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के निर्देश दिए।
रविवार को लोक सेवा आयोग द्वारा समीक्षा अधिकारी की परीक्षा कराई जा रही है। इस परीक्षा के लिए स्थानीय छत्रसाल इंटर कालेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है। रविवार को होने वाली परीक्षा को व्यवस्थित रूप संपन्न कराने के लिए एसडीएम सुशील कुमार व सीओ रामसिंह ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के बैठने के लिए 16 कमरों में कराई गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सीटिंग प्लान देखा। परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से पूर्व ली जाने वाली जामा तलाशी के साथ बाहर परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए लगाए जाने वाले सीटिंग प्लान को भी देखा। विद्यालय में पेयजल, शौचालय और सामान रखने की व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य डॉ. राकेश निरंजन ने अधिकारियों को परीक्षा को लेकर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने केंद्र व्यवस्थापक को दो पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को पारदर्शिता के साथ व सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए और परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था या गडबड़ी होने पर तत्काल सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment