रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today ।जालौन में किसानों को गेहूं बेचने में कोई असुविधा न हो और न ही उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान किया जाए, इसके लिए उपजिलाधिकारी विनय कुमार मौर्य लगातार गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं। एसडीएम ने कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में संचालित विभिन्न गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि किसी केंद्र की शिकायत मिली और जांच में वह शिकायत सही पाई गई, तो कार्रवाई होना तय है।
नवीन गल्ला मंडी परिसर में सरकार द्वारा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं बेचने की सुविधा देने के उद्देश्य से कुल 16 गेहूं क्रय केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर गेहूं की खरीद प्रक्रिया जारी है।

एसडीएम विनय मौर्य ने निरीक्षण के दौरान किसानों से सीधी बातचीत कर केंद्रों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने किसानों से पूछा कि उन्हें किसी प्रकार की समस्या या असुविधा तो नहीं हो रही। अधिकतर किसानों ने बताया कि उन्हें गेहूं बेचने में कोई परेशानी नहीं हुई है और केंद्रों पर व्यवस्था ठीक से चल रही है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने यह भी निर्देश दिए कि किसी भी हालत में दलालों के माध्यम से गेहूं की खरीद न की जाए। किसानों से उपज क्रय करने के बाद उनका भुगतान समय से कराया जाए। कहा कि सरकार की मंशा है कि किसानों को उनकी मेहनत का पूरा और सही मूल्य समय से प्राप्त हो, और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौजूद मंडी प्रभारी रिपुदमन सिंह गुर्जर ने एसडीएम को जानकारी दी कि सभी केंद्रों पर गेहूं की खरीद सुचारु रूप से चल रही है। मंगलवार तक लगभग 50 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद पूरी हो चुकी है और किसानों को कोई परेशानी नहीं हो रही है। निरीक्षण के दौरान राघवेंद्र सिंह, निखिल श्रीवास्तव सहित अन्य कर्मचारी व केंद्र प्रभारी मौजूद रहे।
