(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । सर्दी में गोशाला में पशुओं का नियमित चेकअप कराएं। उन्हें गुड़ आजवाइन और बाजरा खिलाएं। यह निर्देश एसडीएम ने तहसील क्षेत्र के ग्राम जुगराजपुरा में गोशाला के निरीक्षण में दिए।
एसडीएम सुशील कुमार ने तहसील क्षेत्र के ग्राम जुगराजपुरा स्थित गोशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सर्वप्रथम गोशाला में भूसा की व्यवस्था देखी। गोशाला में भूसा पर्याप्त मात्रा में रखा मिला। लेकिन गोशाला में फैले पड़े भूसे को उन्होंने एकत्रित कर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। साथ ही गोशाला में नियमित साफ सफाई के लिए भी कहा। गोशाला में बनी चरही में पानी ठंडा मिलने पर कहा कि पशुओं को भी सर्दी से बचाव आवश्यक है। इसलिए पानी को नियमित बदलकर ताजा पानी भरा जाए। सर्दी को देखते हुए गोशाला में पशुओं के लिए गुड़ आजवाइन और बाजरा का भी प्रबंध करें। ताकि पशुओं को सर्दी से मुक्ति मिल सके। गोशाला में पशुओं को ठंड से बचाने के लिए तिरपाल लगे हुए मिले। कहा कि ठंड में गोशाला में पशुओं का नियमित चेकअप कराएं। यदि कोई पशु बीमार हो तो तत्काल उसका उपचार कराएं। ठंड से किसी भी गोवंश की मृत्यु न होनी पाए। यदि किसी बीमारी से गोवंश की मृत्यु होती है तो उसे खुला न छोड़ें जमीन में गड्ढा कर उसे दफना दिए जाए। ताकि किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचे।