एसडीएम जालौन ने किया इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण,, परखी व्यवस्था,, जारी किए निर्देश

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन एसडीएम ने पीएचसी छिरिया सलेमपुर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए साथ ही हेल्थ एटीएम को चालू कराने के भी निर्देश दिए।
एसडीएम विनय मौर्य ने शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, छिरिया सलेमपुर का औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं को देखा। वेटिंग एरिया, पर्चा काउंटर आदि पर भी चेक किया। इस दौरान उन्होंने मरीजों से भी जानकारी ली।

स्टॉफ को सख्त हिदायत दी कि बाहर की दवाएं कतई न लिखी जाएं। उन्होंने दवाओं के स्टॉक को भी देखा और जांचों के बारे में जानकारी ली। केंद्र पर एंटी वेनम और एंटी रेबीज इंजेक्शन की उपलब्धता की जांच की गई। पीएचसी पर दोनों इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में केंद्र पर मिले।

उन्होंने पीएचसी प्रभारी डॉ. अमित को निर्देंश देकर कहा कि पीएचसी पर सभी जीवन रक्षक दवाओं का स्टॉक बनाए रखा जाए। दवा समाप्त होने से पूर्व ही उसकी उपलब्धता सुनिश्चित करें। केंद्र पर लगी हेल्थ एटीएम मशीन खराब हालत में मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। कहा कि मशीन को जल्द दुरूस्त कराया जाए ताकि मरीजों को इसका लाभ मिल सके। केंद्र पर सफाई व्यवस्था भी सही नहीं मिली। जिस पर उन्होंने सफाई व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

Leave a Comment