(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन नगर पालिका परिषद द्वारा चुर्खी रोड पर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। नाले निर्माण में हो रही देरी व लोगों की परेशानियों को देखते हुए एसडीएम ने मौके पर पहुंच निर्माण को देखा और ठेकेदार को निर्माण में तेजी लाने व गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

चुर्खी मार्ग पर देवनगर चौराहे से बालाजी मंदिर तक नाले का निर्माण होना है। बताया जा रहा है कि नगर पालिका द्वारा कराये जा रहे लगभग एक किमी लंबे नाले के निर्माण का काम चार ठेकेदारों को मिला है। चार टुकड़ों में बांटे गए काम को दो ठेकेदारों ने काम शुरू करा दिया है। नाले निर्माण के कारण मिट्टी सड़क पर पड़ी। इसके साथ ही पानी निकासी की भी समस्या बनी हुई है। मिल रही शिकायतों के बाद एसडीएम सुशील कुमार ने चुर्खी रोड पर चल रहे नाले के निर्माण कार्य को देखा। निर्माणाधीन बस स्टैंड छौलापुर मार्ग के पास चल रहे निर्माण कार्य को देखा। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने ठेकेदार को सख्त हिदायत दी है कि गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाए। स्टीमेट के आधार पर नाले का निर्माण कराएं और लोगों को इस दौरान कम से कम दिक्कत हो इसलिए तेजी से काम कराएं। काम होते ही नाले के आसपास मिट्टी की फिलिंग करा दे और सड़क पर रखी मिट्टी हटवा दें। अगर शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी।
