एसडीएम जालौन ने किया इस गांव में निर्मित हो चुकी टँकी का निरीक्षण,,

रिपोर्ट बबलू सेंगर

आपका अपना पेपर

Jalaun news today । गर्मी के मौसम में जल संकट न हो इसको देखते हुए प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया है। एसडीएम विनय कुमार मोर्य ने कुठौदा बुजुर्ग गांव में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत निर्मित हो चुकी पानी की टंकी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जलापूर्ति की व्यवस्था और नलों में पानी के दबाव की स्थिति को देखा और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पानी टंकी का निर्माण पूरा मिला और उससे कनेक्शन भी दे दिए गए हैं। एसडीएम ने पाया कि गांव में लगे कई नलों में पर्याप्त प्रेशर से पानी नहीं आ रहा है, जिससे ग्रामीणों को कठिनाई हो रही है। इस पर उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मियों और ऑपरेटरों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पानी की आपूर्ति में सुधार किया जाए और प्रेशर बढ़ाया जाए ताकि हर घर तक पर्याप्त मात्रा में पानी समय से पहुंच सके। निरीक्षण के दौरान ग्रामीण गजेंद्र सिंह सेंगर ने एसडीएम को अवगत कराया कि पानी की टंकी का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद भी अब तक टंकी को ऊपर से ढका नहीं गया है। इस कारण उसमें धूल, गंदगी और पक्षियों की गंदगी जाने से पानी की शुद्धता प्रभावित हो रही है। उन्होंने बताया कि खुले ढक्कन के चलते टंकी में पक्षी बैठते हैं, जिससे स्वच्छ जल आपूर्ति बाधित होती है। इस पर एसडीएम विनय मोर्य ने आश्वासन दिया कि जल्द ही टंकी को ढकवाने की व्यवस्था कराई जाएगी, ताकि पानी की स्वच्छता सुनिश्चित हो सके। निरीक्षण के बाद एसडीएम ने बताया कि पानी की टंकी नमामि गंगे योजना के तहत बनाई गई है। इसका उद्देश्य है कि ग्रामीणों को शुद्ध और नियमित पेयजल आपूर्ति मिल सके। टंकी से जुड़ी पाइपलाइन के माध्यम से पूरे गांव में जल वितरण किया जा रहा है। निरीक्षण में सामने आई समस्याओं को शीघ्र दूर कराया जाएगा। कहा कि गर्मी के मौसम में जलापूर्ति में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।

राजधानी लखनऊ से प्रकाशित

Leave a Comment