रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के छत्रसाल मैदान पर चल रहे जेपीएल के दूसरे सीजन में चौथे दिन का मैच प्रधान इलेवन व जिया टेलेंट के बीच खेला गया। जिसे प्रधान इलेवन ने 91 रन बड़े अंतर से जीत लिया।
जालौन प्रीमियर लीग के चौथे दिन के मैच का टॉस प्रधान इलेवन ने जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना।
छत्रसाल मैदान पर चल रहे जालौन प्रीमियर लीग का दूसरी पाली का मैच प्रभाकर एकेडमी उरई और दतिया के बीच खेला गया। प्रधान इलेवन की शुरूआत काफी अच्छी रही। मैच में पारस कुमार ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 29 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की पारी खेली। उनका इस टूर्नामेंट में पहला अर्द्धशतक भी रहा। इसके अलावा हिमांशु ने 14 गेंद में 29 रन व करन तोमर के 19 गेंदों में 22 रनों की पारी से प्रधान इलेवन ने 9 विकेट खोकर 184 रनों का स्कोर बनाया। जबाव में दूसरी पारी में खेलने उतरी जिया टेलेंट की टीम रनों के दबाव में नजर आई। कोई भी खिलाड़ी खुलकर नहीं खेल सका। कप्तान अभिषेक गुर्जर ने सर्वाधिक 23 रन की पारी खेली। टीम के सभी बल्लेबाज 15 ओवर में 93 रन बनाकर आउट हो गए। प्रधान इलेवन ने यह मैच शानदार 91 रनों से जीत लिया। इससे पूर्व हुए मैच में समथर की टीम ने 20 ओवर में 130 रन बनाए। समथर के खिलाड़ी सुमित मेहरौलिआ ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। जवाब में 130 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रभाकर एकेडमी की टीम सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए धीरे धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी। लेकिन अंतिम ओवरों में रनगति तेज करने के चक्कर में उसने अपने सभी विकेट गिरा दिए। समथर ने प्रभाकर एकेडमी उरई को आठ रनों से हरा दिया।

