Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

भारतीय किसान यूनियन द्वारा जारी अनिश्चित कालीन धरने को सहरावत खाप ने दिया समर्थन,,यह है मांग

Sehrawat Khap supported the indefinite strike issued by Bharatiya Kisan Union, this is the demand

DATE = 14.01.2024
कल शहर में धरना स्थल से रेलवे रोड होकर किसान गन्ना मार्च निकलेंगे

(रिपोर्ट – विजय सैनी)

Muzaffarnagar news today । उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में आज भी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन धरना 13वें दिन चौ उधम सिंह मंत्री के नेतृत्व में जारी रहा ।
आज धरने पर किसानो ने मकर संक्रान्ति पर्व मनाया और खिचड़ी वितरण किया। धरना स्थल पर भोकारहेडी से खीर लाकर गांव वालो ने वितरित करते हुए सहरावत खाप का समर्थन दिया । आज धरने पर किसानो ने नई झोपड़ी लगाई एवं साफ सफाई अभियान चलाया।


इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अंकित चौधरी ने कहा कि प्रशासन हमारी बात को लखनऊ में सशक्त रूप से नही पहुंचा रहा है। किसान अपने तरीके से अपनी बात कहना जनता है कल किसान शहर में गन्ना मार्च निकलेंगे ।सरकार को मार्च के माध्यम से अवगत कराएंगे कि किसान खुले आसमान में गन्ना मूल्य वृद्धि को लेकर आंदोलन कर रहा है।
धरना स्थल पर धरने पर खतौली तहसील अध्यक्ष शेखर सोम, पवित अहलावत ब्लॉक अध्यक्ष खतौली,सुरेंद्र रावल ब्लॉक अध्यक्ष सदर, अध्यक्ष,,बिजेंद्र बालियान प्रदेश सचिव,नीरज पहलवान मंडल अध्यक्ष सहारनपुर,अंकित चौधरी जिलाध्यक्ष ,विपिन त्यागी मंडल सचिव, मोहित मलिक,दुष्यंत मलिक,सलमान गौड़ यासीन चौधरी ने संबोधित किया । धरने में पिंटू ठाकुर,अंकित जवला,विनय मुखिया मुर्तजा बालियान,मदन कश्यप,सहदेव, मनीष त्यागी,नीरज मलिक,प्रवीण पहलवान, श्रेय मलिक,देवेंद्र पिन्ना,संजीव सहरावत,चंद्रवीर भोकारहेड़ी,अहमद अंसारी,इरफान अलवी,शमीम रुडकली सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Leave a Comment