औरैया जनपद में बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे दो क्लीनिकों को किया सीज

Seized two clinics running without registration in Auraiya district

(ब्यूरो रिपोर्ट)

अछल्दा। auraiya जनपद के प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के नाम पर हो रही मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार झोला छाप डॉक्टरों के विरुद्ध अभियान चला रहीं है इसी क्रम में कस्बा के क्लॉक चौराहे के नजदीक छापेमारी कर दो प्राइवेट क्लीनिक सील कर दिए।

जांच में दोनों के पास न तो क्लीनिकों के रजिस्ट्रेशन थे और न ही चिकित्सा की कोई डिग्री थी।शुक्रवार को नोडल अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ ब्लॉक चौराहा में बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे अस्पतालों पर छापेमारी की। स्वास्थ्य विभाग की टीम के नोडल अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ वर्मा ने कस्बे के ब्लॉक चौराहे में झोलाछाप के डॉ कमल सिंह क्लीनिक व डॉ महिपाल सिंह यादव क्लीनिक पर छापेमारी की गई। पंजीकरण न होने पर क्लीनिक को सील कर दिया। सील के दौरान पुलिस भी मौजूद रही।नोडल अधिकारी डॉ सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि दोनों अवैध क्लीनिकों के खिलाफ अछल्दा थाने में कार्यवाही के लिए तहरीर दे दी गयी है।

Leave a Comment