उत्तर प्रदेश के जालौन जनपद में वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई की जयंती के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जालौन नगर इकाई द्वारा नगर के बालिका देवी इंटर कॉलेज जालौन में संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

आज हुये इस कार्यक्रम में मुख्या अतिथि के रूप में जालौन की एसडीएम सना अख़्तर मौजूद रही व साथ में विशिष्ठ अतिथि के रूप मे जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा उषा गुप्ता , मुख्य वक्ता डॉ रंजना दुवे जिला मंत्री महिला मोर्चा, प्रधानाचार्य शशि वर्मा प्रांत कार्यकाणी सदस्य हर्ष गुप्ता कार्यक्रम सयोजिका रिया राठौड़ नगर सह मंत्री इस मौके पर तहसील संयोजक सत्यम याज्ञिक, नगर सह मंत्री निखिल बाथम , नगर sfs सयोजक गोपाल बाथम , डोली विश्वकर्मा , नन्दनी राठौड़, दीप्ति आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।