
Lucknow news today । उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक आर के विश्वकर्मा आज सेवानिवृत्त हो जाएंगे। उनके रिटायरमेंट के बाद आईपीएस अधिकारी विजय कुमार सूबे के डीजीपी का पदभार संभालेंगे। इसके आदेश जारी कर दिये गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को डीजी विजिलेंस डीजी सीबीसीआईडी के साथ ही यूपी के डीजीपी का भी अतिरिक्त कार्यभार दिया गया।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी राजकुमार विश्वकर्मा आज रिटायर हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शासन ने प्रदेश के नए कार्यवाहक डीजीपी के रूप में 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय कुमार को बनाया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएस अधिकारी विजय कुमार डीजी विजिलेंस व cbcid के पद पर कार्यरत हैं इसके साथ ही वह प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी के पद भी रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईपीएस अधिकारी विजय कुमार जनवरी 2024 में रिटायर होंगें।


