वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने दिया एमएलसी पद से इस्तीफा, सपा की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ी,,

Senior leader Swami Prasad Maurya resigned from the post of MLC, also left the primary membership of SP.

Lucknow news today । एक खबर उत्तर प्रदेश की राजनीति से संबंधित है । जहां पर आज वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है । इसके पत्र उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और विधान परिषद सभापति को भेज दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को छोड़ते हुए वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया था। तब से वह लगातार समाजवादी पार्टी में ही थे। हाल ही में हुए विधान परिषद के चुनाव में उनका समाजवादी पार्टी ने एमएलसी बनाकर भी भेजा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके एक बयान को लेकर सपा के वरिष्ठ नेता मनोज पांडे ने उन पर उनके खुद के बयान होने की बात कहते हुए तंज कसा था यह बात स्वामी प्रसाद मौर्य को काफी नागवार गुजरी और उन्होंने भी मनोज पांडे को करारा जवाब दिया था । इसके बाद हुई इस की क्रिया प्रतिक्रिया के फल स्वरुप स्वामी प्रसाद मौर्य ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। यह कयास लगाया जा रहा था कि वह समाजवादी पार्टी से रूठे हुए हैं और उनको मनाने का प्रयास भी किया जा रहा था मगर यह नतीजा सब शून्य ही निकला और आज उन्होंने समाजवादी पार्टी के एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया है।

विधानपरिषद सभापति को भेजा इस्तीफा

अपना इस्तीफा उन्होंने विधान परिषद के सभापति को भेज दिया है। समाजवादी पार्टी के पद और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने विधान परिषद सभापति को भेजे गए अपने इस्तीफा में लिखा कि चूंकि वह अब समाजवादी पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं है अथवा है नैतिकता के आधार पर विधान परिषद सदस्य की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहे हैं।

विधानपरिषद सभापति को भेजा इस्तीफा

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष को लिखा पत्र

वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे गए अपने इस्तीफा में उनका धन्यवाद भी अदा किया है उन्होंने लिखा कि आपके नेतृत्व में सौहार्दपूर्ण कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ किंतु 12 फरवरी को हुई वार्ता एवं 13 फरवरी को प्रेषित पत्र पर किसी प्रकार की कोई वार्ता न करने के कारण वह अपने प्राथमिक सदस्य से इस्तीफा दे रहे हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लिखा त्यागपत्र

Advertisement with us : 9415795867

Leave a Comment