यूपी में चली वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की तवादला एक्सप्रेस,,दीपक कुमार बने आगरा के नए पुलिस कमिश्नर

IPS Transfer in up : उत्तर प्रदेश में मंगलवार की देर रात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों की तबादला एक्सप्रेस चलाई गई। आज यूपी में 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इनमें आगरा और गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर का नाम भी शामिल है जहां पर नए पुलिस आयुक्तों की नियुक्ति हो गई है ।

इनके हुये तवादले

जारी की गई सूची

आज जिन आईपीएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं उनमें एडीजी एटीएस रहे नीलाब्जा चौधरी को सीआईडी में एडीजी बनाकर भेजा गया है वहीं गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा को आईजी रेंज प्रयागराज बनाया गया है आगरा के पुलिस कमिश्नर रहे जे रविंदर गौड को गाजियाबाद का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है जबकि आईजी रेंज आगरा रहे दीपक कुमार को पुलिस कमिश्नर आगरा बनाया गया है । प्रेम कुमार गौतम को आईजी रेंज प्रयागराज बनाया गया है शैलेश कुमार पांडे को डीआईजी आगरा रेंज बनाया गया है श्लोक कुमार मथुरा के नए एसपी बनाए गए हैं दिनेश कुमार सिंह को बाराबंकी से हटाकर बुलंदशहर का नया एसपी बनाया गया है प्रेमचंद को पुलिस भर्ती बोर्ड से हटाकर छठवीं वाहिनी पीएसी मेरठ भेजा गया है अर्पित विजयवर्गीय को बाराबंकी का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है सूरज कुमार राय को एसपी बागपत बनाया गया है।

आपकी अपनी डिजिटल चैनल : up news sirf sach

Leave a Comment