समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व रामपुर से विधायक आजम खान को आज एक बहुत बड़ा झटका लगा है। दरअसल गुरुवार को हेट स्पीच मामले में आजम खान को तीन साल की सजा सुनाई गई है। उनके सजा के एलान के बाद अब चर्चा यह भी काफी जोर पकड़ रही है कि अब उनकी विधायकी पर भी संकट आ गया है।
यह था मामला
वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में हर पार्टियों ने जीत हासिल करने के लिए काफी प्रचार किया था। आरोप है कि 7 अप्रैल 2019 को आजम खान ने प्रधानमंत्री और रामपुर के डीएम के खिलाफ हेट स्पीच दी थी।रिपोर्ट्स के अनुसार इसी मामले सपा नेता आजम खान पर हेट स्पीच देने का आरोप लगा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी मामले में उन पर मामला भी दर्ज करवाया गया था। इसी मामले में आज रामपुर की कोर्ट में सपा विधायक आजम खान को दोषी करार देते हुए उन्हें तीन साल की सजा सुनाई गई है।