Bulandshahr news today। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जनपद से आज एक बहुत ही सनसनीखेज खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बुलंदशहर के डिबाई थाना क्षेत्र में घर से प्रेमिका के साथ फरार हुए युवक ने पुलिस की दबिश के बाद प्रेमिका की गोली मारकर हत्या कर दी बताया जा रहा है कि बाद में खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली । इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाही करना शुरू कर दिया है।
मुजफ्फरनगर की रहने वाली थी युवती
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड के हरिद्वार का रहने वाला बबलू नामक युवक मुजफ्फरनगर के छपार थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग लड़की को भगाकर बुलन्दशहर के डिबाई क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवती के परिजनों ने मुजफ्फरनगर के छपार थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था। मामला दर्ज होने के बाद मुजफ्फरनगर की पुलिस दोनों की तलाश में जुटी थी। तभी उसे पता चला कि दोनों बुलन्दशहर के डिबाई में रह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पर छपार पुलिस ने लड़के के फूफा को साथ में लेकर जब उसके कमरे पर दबिश दी तब लड़के ने घातक कदम उठाते हुए छत से छलांग लगा दी बताया जा रहा है कि इसके बाद उसने युवती के सर पर गोली मारने के बाद खुद को भी शूट करके जान दे दी।
एसएसपी ने मीडिया से कही यह बात
इस सम्बंध में बुलन्दशहर के एसएसपी ने मीडिया को बयान जारी करते हुए बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि युवक ने लड़की के सर पर गोली मारने के बाद खुद भी सर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। उन्होंने बताया कि पास से एक तमंचा भी मिला है जिसके चेम्बर में एक गोली फंसी हुई मिली है। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

