सनसनीखेज वारदात : नकाबपोश हमलावरों ने दिन दहाड़े अधेड़ को मौत के घाट उतारा,,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट राहुल उपाध्याय

Bahraich News Today । बहराइच जनपद के नानपारा कोतवाली थाना क्षेत्र में नकाबपोश दो हमलावरों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। एक अधेड़ की उस समय नेश्नल हाईवे से दो सौ मीटर की दूरी पर गला रेतकर हत्या कर दी जब वह नमाज अताकर वापस घर लौट रहा था। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी है। इस घटना पर लोग तरह तरह की चर्चाए कर रहे है। वहीं पुलिस की कार्यशैली पर भी लोग सवाल उठाने लगे है।
कोतवाली नानपारा थाना क्षेत्र के फुलवारिया मेहरबान नगर निवासी शहबूल अली उर्फ छोटकाउ 55 वर्ष नानपारा नगर में किराने की दुकान चलाते है। इसी दुकान से वह अपने परिवार का भरण पोषण करते है।बताया जा रहा है कि करीब बीस साले पहले मृतक शहबूल अली को हत्या के मामले में अजीवन करावास सुनायी गयी थी। दो साल पहले उनकी सजा पूरी हो गयी जिसके बाद जेल से रिहा हुए और अपने घर पर आकर रहने लगे। मृतक के पुत्र सोनू और मोनू ने बताया कि जुमे का दिन होने का कारण शहर की लक्ष्मना वाली मस्जिद में वह नमाज पढ़ने गये थे। नमाज पढ़ने के बाद करीब ढाई बजे वह वापस अपने घर लौट रहे थे। तभी पहले से घात लगाये बैठे दो नकाबपोश हमलावरों ने अगनूपुरवा बाईपास स्थित इण्डियन पेट्रोल पम्प के निकट धारधार हथियार से गला काटकर उनकी हत्या कर दी और फिर घटना स्थल से फरार हो गये। इसकी जानकारी नानपारा पुलिस को हुई जिसके बाद पुलिस उपाधीक्षक प्रदुम्न सिंह, प्रभारी निरीक्षक नानपारा पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास गांवों के लोग सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये और भारी भीड़ जमा हो गयी। जानकारी मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। फारेसिंक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल पर जमा भीड़ की नजाकत को देखते हुए सीओ नानपारा ने मटेरा और नवाबगंज के थाना प्रभारियों को पुलिस बल के साथ बुला लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पुरानी रंजिश का लग रहा है। शीघ्र ही अनावरण कर लिया जायेगा।