सनसनीखेज वारदात : बदमाशों ने की पिता और दो पुत्रों की हत्या,,DVR भी ले गए हत्यारे,,

आपका अपना पेपर

Jaunpur news today ।उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक पिता और उसके दो पुत्रों की लाश रक्तरंजित हालत में बरामद हुई। जौनपुर के जाफराबाद थाना क्षेत्र में हुई इस सनसनी खेज वारदात की सूचना पाकर मौके पर एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है । इस संबंध में बताया जा रहा है कि हत्या की वारदात को घटना को अंजाम देने वाले वहां पर लगे सीसीटीवी की DVR भी ले गए हैं हालांकि पुलिस को मौके से चार मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं। इस संबंध में एसपी जौनपुर में मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना की खुलासे के लिए 8 टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही खुलासा होगा आरोपी सलाखों के पीछे जाएंगे।

हाइवे पर स्थित है प्रतिष्ठान जहाँ हुई वारदात

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार जौनपुर जनपद की जफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत नेवादा अंडरपास पर लालजी वेल्डिंग वर्क्स के नाम से एक प्रतिष्ठान है । आज सुबह जब लोग वहां से गुजरे तो इस प्रतिष्ठान के मालिक लाल जी और उनके दो बेटों की लाश रक्त रंजित हालत में पड़ी मिली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने पर दी । मौके पर पहुंची पुलिस की टीमों ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन करना शुरू कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को से कही यह बात

जौनपुर के जफराबाद थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के संबंध में एसपी जौनपुर डॉ कौस्तुभ ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह मृतकों के एक रिश्तेदार ने पुलिस को सूचना देते हुए घटना की जानकारी दी। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां से उसे चार मोबाइल फोन बरामद हुए हैं और सीसीटीवी का dvr को निकाला गया है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि इस घटना को अंजाम देने वाले परिचित थे । घटना के खुलासे के लिए दो CO के नेतृत्व में आठ टीमों का गठन किया गया है जल्द ही घटना को अंजाम देने वाले सलाखों के पीछे होंगे।

Leave a Comment