बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के टोल में सर्वर की खराबी ने किया अभ्यर्थियों का समय बर्बाद,, पीड़ितों ने कही यह बात

Jalaun news today । शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन प्रदेश भर में चल रहा था। परीक्षार्थी विभिन्न वाहनों से परीक्षा देने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के टोल के सर्वर में खराबी आने के कारण वाहनों की पर्ची नहीं कट पा रही थी। टोल पर्ची न कटने के परीक्षार्थियों को दिक्कत हुई।
उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थियों की सुविधा के उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में यात्रा तो फ्री कर दी थी। इससे बेरोजगार युवकों को बहुत सहूलियत रही है। वहीं तमाम परीक्षार्थी अपने दो पहिया या चार पहिया वाहनों से टीम बनाकर परीक्षा देने के लिए शुक्रवार की सुबह निकले। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के छिरिया सलेमपुर के पास एक्सप्रेस वे टोल के सुबह लगभग आठ बजे अचानक सर्वर में खराबी आ गई। सर्वर में खराबी आने से अप व डाउन दोनों लाइनों के टोल बंद हो गए। खराबी आने के कारण लगभग आधा घंटा तक वाहनों की टोल पर्ची नहीं कट सकी। टोल पर्ची न कटने के कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के कर्मचारियों द्वारा परीक्षार्थियों को निकलने नहीं दिया जा रहा था, जिससे परीक्षार्थियों का न सिर्फ कीमती समय बर्बाद हुआ बल्कि उन्हें परेशानी भी उठानी पड़ी। परीक्षार्थी विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, अरविंद आदि ने बताया कि उन्होंने टोल पर बिना टोल पर्ची लिए पर्ची का शुल्क देकर निकलने का प्रयास किया लेकिन न तो उनसे शुल्क लिया गया और न ही न ही निकलने दिया गया। लगभग आधा घंटे तक परीक्षार्थी वहां खड़े रहे जिससे उनका न सिर्फ कीमती समय बर्बाद हुआ बल्कि अनावश्यक रूप से परेशानी भी उठानी पड़ी।

Leave a Comment