
Jhansi News Today । शहीद भगत सिंह मेमोरियल बुंदेलखंड बास्केटबॉल लीग का भव्य शुभारंभ श्री रघुराज सिंह इंटर कॉलेज, झांसी में हुआ। उद्घाटन बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र अहिरवार, राष्ट्रीय महासचिव मो. नईम मंसूरी, अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ कमाल, जिलाध्यक्ष विनोद वर्मा एवं नगर अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने संयुक्त रूप से किया।

लीग के पहले मुकाबले में झांसी की टीम ने छतरपुर को 28-26 से हराया। मैच में रैफरी नईम मंसूरी एवं गोलू परिहार रहे, जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी अंकित पटेल एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर दीप्ति रजक ने संभाली। टाइम कीपिंग प्रतीक दीक्षित और स्कोर बोर्ड अनुज कुमार ने संभाला। आयोजन में प्राची झा, अनुज कुमार, आयुष तिवारी का विशेष सहयोग रहा।

अगला मैच 22 मार्च को ललितपुर और निवाड़ी के बीच खेला जाएगा, जबकि फाइनल मुकाबला 23 मार्च को शहीद दिवस पर होगा।