
UP News today। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कुछ अधिकारियों के हौसले बुलंद हैं और वह गाहे बगाहे ऐसी हरकत कर देते हैं जिससे सरकार बदनाम होती है। ऐसा ही एक मामला यूपी के सहारनपुर विद्युत विभाग का सामने आया है जहां पर अधीक्षण अभियंता 2 ने बिजली का बिल जमा न करने वालों को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसको लेकर विभाग की काफी किरकिरी हो रही है। दरअसल सहारनपुर के अधीक्षण अभियंता दो धीरज जायसवाल ने बिजली का बिल जमाना करने वाले उपभोक्ताओं को लेकर बयान जारी किया है कि अगर बिल जमा नहीं हो रहा है तो घर में आग लगा दो । उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने आरोपी अधिक अधीक्षण अभियंता दो को सस्पेंड कर दिया है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद में विद्युत विभाग में तैनात अधीक्षण अभियंता धीरज जायसवाल ने वर्चुअल कॉन्फ्रेंस करते हुए अपने अधीनस्थों को यह निर्देश जारी किया है कि जो विद्युत उपभोक्ता बिजली का बिल जमा नहीं कर रहे हैं और वह नहीं मिलते हैं तो उनके घर में आग लगा दो । वर्चुअल रूप से की जा रही इस कांफ्रेंस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की काफी किरकिरी भी होने लगी । वायरल वीडियो का प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने भी संज्ञान लिया और उन्होंने आरोपी अधीक्षण अभियंता धीरज जायसवाल को सस्पेंड कर दिया।
सस्पेंड का आदेश जारी,,

