छह माह से बंद चल रहा शेरगढ़ घाट का पुल सदर विधायक के प्रयास से हुआ चालू,,

Shergarh Ghat bridge, which was closed for six months, became operational due to the efforts of Sadar MLA.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन जनपद से औरैया को को जोड़ने वाले शेरगढ़ घाट यमुना पुल को मरम्मत पूरी होने के बाद जालौन सदर विधायक ने मंगलवार को खुलवाया। छह माह बाद पुल से होकर यातायात सामान्य हो गया है।
शेरगढ़ घाट यमुना पुल लगभग छह माह पूर्व मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया था।

पहले पुल से भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई गई। इसके बाद लगभग डेढ़ माह पूर्व पुल से होकर सभी प्रकार के वाहनों का निकलना बंद कर दिया गया। जिसके चलते लोगों को औरैया पहुंचने में दिक्कत हो रही थी। भारी वाहनों साथ ही दो पहिया वाहनों को भी टोल टैक्स देकर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे होकर औरैया पहुुंचना पड़ रहा था। अब पुल की मरम्मत का कार्य पूरा हो चुका है।

मरम्मत के बाद सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा की उपस्थिति में मंगलवार को यमुना पुल को सभी प्रकार के यातायात के लिए खोल दिया गया। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री संजीव उपाध्याय व सदर विधायक ने संयुक्त रूप से कहा कि पुल के खुलने से इस क्षेत्र के लोगों को अब दिक्कत नहीं होगी। अभी उन्हें जालौन पहुंचकर बुदेलखंड एक्सप्रेस वे से होकर औरैया की ओर जाना पड़ रहा है।

अब पुल चालू होने से उन्हें इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा और वह सीधे औरैया पहुंच सकेंगे। इस मौके पर इस मौके पर आशीष चतुर्वेदी, रामू द्विवेदी, विश्वजीत चौहान, विपिन पटेल, वाचस्पति मिश्रा, केसी पाटकर, पूजा शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment