Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

यूपी के मुजफ्फरनगर में शिव सैनिकों ने किया प्रदर्शन,, डीएम को दिया ज्ञापन,,यह कि मांग

Shiv Sainiks demonstrated in UP's Muzaffarnagar, memorandum given to DM

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Muzaffarnagar news today । उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शिव सेना ने मुजफ्फरनगर के ग्राम शेरनगर (मुस्सा ) मे तस्मीयो टैनरी उद्योग नामक पशु कटान फैक्ट्री लगाए जाने के विरोध मे जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन दिया।
हमारे स्थानीय सहयोगी के अनुसार आज शिव सेना के कार्यकर्ता प्रकाश मार्किट स्तिथ कार्यालय पर एकत्रित हुए और यहाँ से नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुचे इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोज सैनी व प्रदेश उप प्रमुख डॉ योगेंद्र शर्मा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहाँ की एक वक़्त था ज़ब भाजपा नेता जनपद मे लग रही अलनूर मिट फैक्ट्री को बंद करने के लिए आंदोलनो मे शामिल रहे परन्तु आज प्रदेश व केंद्र मे सरकार बनने के बाद अलनूर मिट फैक्ट्री को बंद कराना तो दूर मुजफ्फरनगर मे उससे भी बड़ी पशु कटान फैक्ट्री लगवाने की तैयारी कर रही है जो की भाजपा सरकार के लिए बहुत ही शर्मनाक है । इन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की यदि भाजपा सरकार ने इस पशु कटान फेक्ट्री को लगने दिया तो भाजपा सरकार के खिलाफ भी जोरदार विरोध प्रदर्शन चलाया जायेगा। जिला प्रमुख मुकेश त्यागी ने कहा की इस पशु कटान फेक्ट्री के लगने से आसपास के दर्जनों गांवों व कालोनी में प्रदूषण की गंभीर समस्या पैदा हो जायेगी व आसपास के अनेक पब्लिक स्कूलों के छात्र भी प्रभावित होंगे इसलिए इस फेक्ट्री को किसी भीं परिस्थिति में अनुमति न दी जाए।

इस अवसर पर मुख्य रूप से क्रांति सेना जिला अध्यक्ष आनंद प्रकाश गोयल, जिला उपाध्यक्ष अवनीश चौहान उद्योग व्यापार सेना जिला अध्यक्ष देवेंद्र चौहान , युवा जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोस्वामी,मंगत राम ,शैलेंद्र शर्मा, दीपक धीमान ,संजय गोयल , सुनील सैनी ,शेंकी शर्मा ,सुशील आर्य ,रूपराम,ब्रहमपाल ,राजेंद्र तायल,नरेंद्र ठाकुर , संजीव वर्मा ,मोनी उपस्थित थे।

Leave a Comment