
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बीते 2 दिन पूर्व ₹2 हजार के नोटों को लेकर किए गए ऐलान के बाद मोदी सरकार पर विपक्षी पार्टियों ने हमला करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में उद्धव गुट के शिवसेना नेता संजय राउत ने आज केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया है । उन्होंने कहा कि जब पहली बार प्रधानमंत्री ने नोटबंदी की थी तब उन्होंने कहा था कि इससे भ्रष्टाचार आतंकवाद काला धन महंगाई कम होगी इसमें से कुछ नहीं हुआ । अब दूसरी बार फिर यह ₹2000 के नोट बंद किए जा रहे हैं। शिवसेना नेता श्री राउत ने न्यूज़ एजेंसी एन आई से बात करते हुए कहा कि लोगों का रोजगार गया भ्रष्टाचार काला धन आतंकवाद बढ़ गया। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा था कि अगर मेरा यह फैसला गलत हुआ तो आप मुझे फांसी पर लटका देना । अब दूसरी बार नोटबंदी कर रहे हैं । देश की अर्थव्यवस्था के साथ इतना घिनौना खिलवाड़ इतिहास में कभी नहीं हुआ होगा।




