रिपोर्ट बबलू सेंगर
E-Magzine Uttampukarnews June 2025 – उत्तम पुकार न्यूज़
Jalaun news today । जालौन में सावन मास के पहले सोमवार को लेकर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धा और भक्ति का माहौल पूरी तरह परवान चढ़ चुका है। सावन का पहला सोमवार भगवान शिव के पूजन का विशेष दिन माना जाता है और इस दिन को लेकर शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में व्यापक तैयारियां कर ली गई हैं। मंदिरों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई, विद्युत सज्जा और फूलों से श्रृंगार किया गया है। वहीं ग्रामीण अंचलों में भी शिवभक्तों द्वारा भव्य आयोजन की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।
नगर के प्राचीन नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, कोतवाली स्थित रक्षिकेश्वर शिव मंदिर सहित सीएचसी स्थित शिव मंदिर पर साफ सफाई कर ली गई है। इन मंदिरों में झांकी, भजन संध्या की भी तैयारियां की जा रही हैं। मंदिर परिसर में साफ-सफाई, बेलपत्र, धतूरा और गंगाजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। मंदिरों के पुजारियों ने बताया कि सुबह से ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुअ आते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी शिवभक्ति का उत्साह चरम पर है। रूरा मल्लू, उदोतपुरा, लौना, खनुआं, कैंथ, कुठौंदा बुजुर्ग और अकोढ़ी दुबे आदि गांवों में स्थित शिव मंदिरों को श्रद्धालुओं ने सजाया है। ग्रामीणों ने सामूहिक श्रमदान कर मंदिर प्रांगण की सफाई की और छांव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की। पंडित अरविंद बाजपेई ने बताया कि सावन का पहला सोमवार विशेष फलदायी होता है। इस दिन शिवभक्त पूरे नियम और श्रद्धा से उपवास रखते हैं, जलाभिषेक करते हैं और भगवान शिव से सुख-शांति की कामना करते हैं।
बड़ी माता मंदिर मन्दिर में कल होगा भंडारा
जालौन। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी ग्रुप जालौन द्वारा सातवीं अमरनाथ यात्रा के समापन पर 14 जुलाई दिन सोमवार को बड़ी माता मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन होने जा रहा है। भंडारे के सहयोगी पुष्पेंद्र सिंह यादव ने भक्तों से अपील की है कि वह भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण करें और भगवान शिव शंकर का आशीर्वाद प्राप्त करें।

