शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम को लेकर कही यह बड़ी बात,,, उन्हें तुरंत दे देना चाहिए इस्तीफा,, यह है बजह

Shivpal Singh Yadav said this big thing about UP Deputy CM, he should resign immediately, this is the reason

UP news today । उत्तर प्रदेश में चल रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है । आज विधानसभा सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक शिवपाल सिंह यादव ने यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्या को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केशव मौर्या जी को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए और इसलिए दे देना चाहिए कि वह पिछड़े और दलितों की बात सुनते नहीं है और कहते हैं केंद्र का मामला है । श्री यादव ने कहा कि मंत्री हम लोग भी रहे हैं और रास्ता निकल ही सकता है इसलिए केंद्र सरकार पर यह मामला डालना सही नहीं है । उन्हें तुरंत मंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और मुख्यमंत्री जी को तुरंत उनका इस्तीफा स्वीकार करें और उनकी जगह किसी पिछड़े व्यक्ति को मंत्री बनाए जिससे वह पिछड़े और दलितों के लिए काम करें। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूपी के डिप्टी सीएम कैसा प्रसाद मौर्य ने हाल ही में कहा कि देश में चार ही जातियां हैं गरीब महिला युवा और किसान। उनके इसी बयान को लेकर सपा महासचिव ने यह पलटवार किया है।

Leave a Comment